रुद्रपुरः इन दिनों सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वारयल हो रहा है. पहले वीडियो में दो गुट के छात्रा और छात्र एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में दो गुटों के छात्रों के बीच जमकर लात घूसे और डंडे चल रहे हैं. जिससे महाविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, घटना बीते 18 नवंबर का है. जहां पर एक लड़की का विवाद राहुल गुप्ता की मुंहबोली बहन से हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल और उसकी बहन ने दूसरे पक्ष शुभम और उसकी दोस्त के संग जमकर मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को लेकर भिड़े छात्र संगठन, मान मनौव्वल में जुटा कॉलेज प्रशासन
वहीं, एक बार फिर 20 नवंबर को दोनों गुटों के युवक आमने सामने आ गए. जहां पर जमकर लात-घूसे और डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. जिसमें कुछ लोग जख्मी भी हो गए. मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंच कर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. वहीं, एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.