ETV Bharat / state

खोखे पर बैठाकर शराब पिलाने को लेकर भिड़ीं महिलाएं, वीडियो वायरल - Video of womens fight went viral

काशीपुर में खोखे पर शराब पिलाने के कारण दो महिलाएं आपस में भिड़ गई. इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Video of womens fight went viral
खोखे पर बैठाकर शराब पिलाने के मामले पर भिड़ी दो महिलाएं
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 8:20 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में खोखों पर बैठाकर शराब पिलाने से मना करने पर खोखा मालिकों ने लाठी से हमला कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, मामला आईटीआई थाना क्षेत्र का है जहां पर बाजपुर रोड पर श्यामपुरम डिफेंस कॉलोनी निवासी मोनी गोस्वामी पत्नी उमेश गोस्वामी की परचून का खोखा है. उसके पड़ोस में भी एक महिला की दुकान है. मोनी का आरोप है कि उसकी पड़ोसी महिला अपने खोखे पर लोगों को बिठाकर शराब पिलाती है. जब उसने इसका विरोध किया तो महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उस पर लाठी से हमला कर दिया. उसके बाद मौके पर मौजूद लोग महिला दुकानदार पर टूट पड़े.

खोखे पर बैठाकर शराब पिलाने के मामले पर भिड़ी दो महिलाएं

पढ़ें- आखिरकार कैसे एक शिकायत ने बढ़ाई रामविलास यादव की मुश्किल, योगी ने लिया था पहले एक्शन

इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. पीड़िता मोनी गोस्वामी ने आईटीआई थाने में लिखित सूचना दी लेकिन पीड़िता का कहना है पुलिस ने उसकी तहरीर नहीं ली. पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में मामले की शिकायत दर्ज करायी है.

उधर, आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में बताया यह मामला 2 महिलाओं के आपस में लड़ाई झगड़े का है. साथ ही इन दोनों महिलाओं का पूर्व में भी चालान किया जा चुका है. उन्होंने कहा किसी भी तरह की तहरीर सामने आती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में खोखों पर बैठाकर शराब पिलाने से मना करने पर खोखा मालिकों ने लाठी से हमला कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, मामला आईटीआई थाना क्षेत्र का है जहां पर बाजपुर रोड पर श्यामपुरम डिफेंस कॉलोनी निवासी मोनी गोस्वामी पत्नी उमेश गोस्वामी की परचून का खोखा है. उसके पड़ोस में भी एक महिला की दुकान है. मोनी का आरोप है कि उसकी पड़ोसी महिला अपने खोखे पर लोगों को बिठाकर शराब पिलाती है. जब उसने इसका विरोध किया तो महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उस पर लाठी से हमला कर दिया. उसके बाद मौके पर मौजूद लोग महिला दुकानदार पर टूट पड़े.

खोखे पर बैठाकर शराब पिलाने के मामले पर भिड़ी दो महिलाएं

पढ़ें- आखिरकार कैसे एक शिकायत ने बढ़ाई रामविलास यादव की मुश्किल, योगी ने लिया था पहले एक्शन

इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. पीड़िता मोनी गोस्वामी ने आईटीआई थाने में लिखित सूचना दी लेकिन पीड़िता का कहना है पुलिस ने उसकी तहरीर नहीं ली. पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में मामले की शिकायत दर्ज करायी है.

उधर, आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में बताया यह मामला 2 महिलाओं के आपस में लड़ाई झगड़े का है. साथ ही इन दोनों महिलाओं का पूर्व में भी चालान किया जा चुका है. उन्होंने कहा किसी भी तरह की तहरीर सामने आती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Jun 22, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.