बाज़पुर: इन दिनों यूएस नगर जिले में भूमि विवाद का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला गूलरभोज के चंदायन गांव का है. जहां भू माफिया और एक अनुसूचित जनजाति की विधवा महिला के विवाद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस घटना में अनुसूचित जनजाति की विधवा महिला ने भूमाफिया पर उसके घर में घुसकर आग लगाते हुए जबरन उसकी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद आज समाज के दर्जनों लोगों ने इस मामले में सीओ दीपशिखा अग्रवाल का घेराव किया. इन लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
उधम सिंह नगर के नगर पंचायत गूलरभोज के गांव चंदायन में रहने वाले जनजाति समाज के दर्जनों लोग आज सीओ कार्यालय पहुंचे. जहां पर इन लोगों ने सीओ का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने सीओ को शिकायत्री पत्र देकर कहा कि गांव में रहने वाली अनुसूचित जनजाति समाज की विधवा महिला भूरो देवी की भूमि पर गांव का ही रहने वाला भूमाफिया कब्जा करना चाहता है. जबकि इसका मामला न्यायालय में चल रहा है.
पढ़ें- ये भी पढ़े: उत्तराखंड सरकार के बड़े कदम से रुकेगा पलायन, करने जा रही है ये काम
पीड़िता ने बताया कि 18 फरवरी को वह अपनी बेटी वीना व सीमा के साथ घर में अकेली थी. तभी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने साथ 50 लोगों को लेकर आया और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद तीनों को झोपड़ी से बाहर खींच कर ले आये और झोपड़ी में आग लगी दी.
पढ़ें-UKD ने वन भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के लगाए आरोप, बजट सत्र में विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
सीओ कार्यालय पहुंचे लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. वहीं सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. झोपड़ी जलाने और मारपीट वाले मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सीओ के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.