रुद्रपुर: जनपद मुख्यालय के जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में जिला अस्पताल के गेट के बाहर महिला सुपरवाइजर एक स्वास्थ्य कर्मी को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी माफी मांगते हुए भी दिखाई दे रहा है. बावजूद इसके गुस्से में लाल-पीली महिला लगातार उस पर चप्पल से वार किये जा रही है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला अस्पताल में तैनात महिला सुपरवाइजर ने स्वास्थ्य कर्मी को अस्पताल के गेट पर जमकर धुन दिया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल की ही एक महिला सफाई कर्मी को अक्सर कॉल कर परेशान करता था. महिला सफाई कर्मी ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना.
पढ़ें- हरक के 'नालायक' बयान पर बोले दुष्यंत- परिवार के 'उदंडी बालक' को लगाएंगे डांट
बाद में पीड़िता ने उसकी शिकायत अपने सुपरवाइजर से करने की बात कही. इस दौरान आरोपी स्वास्थ्य कर्मी ने सुपरवाइजर के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया. यह बात जब महिला सुपरवाइजर को पता चली तो वह आग बबूला हो गईं. वह एक महिला को साथ लेकर अस्पताल के गेट पर पहुंची.
पढ़ें- 'नालायकों' ने उत्तराखंड का विकास नहीं किया, उसमें मैं भी शामिल: हरक सिंह रावत
जहां उसने उस स्वास्थ्य कर्मी को दबोच लिया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी को महिला सुपरवाइजर ने चप्पल से जमकर पीटा. उस शोहदे को इतना पीटा गया कि उसने सड़क पर नाक रगड़कर आगे से ऐसा नहीं करने की कसम खाते हुए माफी मांगी. हंगामा होता देख गेट पर लोगों का जमावड़ा लग गया. वहां मौजूद किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं, अभी तक पुलिस को मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.