खटीमा: डीएम रंजना राजगुरु के आदेश पर राज्य खाद्य योजना और खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डों के सत्यापन का काम शुरू कराने को लेकर एसडीएम ने पूर्ति विभाग, ब्लॉक और राशन कोटेदारों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम ने समस्त विभागों को जल्द राशन कार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.
उधम सिंह नगर जनपद में जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बाद डीएम ने जनपद में राज्य खाद्य योजना और खाद सुरक्षा योजना के राशन कार्डों के सत्यापन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. डीएम के आदेश के अनुपालन में खटीमा में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पूर्ति विभाग, ब्लॉक और राशन कोटेदारों के साथ एक एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में पूर्ति विभाग, आंगनबाड़ी, नगर पालिका के साथ ही शहरी और ग्रामीण राशन कोटेदारोंं को राशन कार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: हादसे के बाद भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद, अब जानकी पुल पर जोखिम में श्रमिकों की जान
बैठक में निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कोटा धारक अपने-अपने उपभोक्ताओं के फार्म भरकर जमा कराएंगे. जिसे कोटा धारक वेरीफाई करेगा. उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन फार्मों को सत्यापित करेंगी. इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी कोटा धारक उपभोक्ता का सत्यापन करेंगे और फार्म उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर जाकर वास्तविक उपभोक्ता को सत्यापित करेंगी. इन उपभोक्ताओं को उसके बाद नगरपालिका सत्यापित करेगी.