खटीमा: मुख्यमंत्री आज आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस की एक गाड़ी नौसर गांव में पानी के तेज बहाव में बह गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस की जीप में मौजूद पुलिसकर्मियों को सकुशल बाहर निकाला.
आज खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ट्रैक्टर में बैठकर आपदा पीड़ित क्षेत्र का निरीक्षण किए जाने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. जब मुख्यमंत्री की फ्लीट में से एक पुलिस की गाड़ी नौसर गांव में पानी के बहाव में बह गई.
पढ़ें- रक-काऊ की होगी 'घर वापसी'? ये वीडियो तो कुछ ऐसा ही बयां कर रहा है...
गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला. तब जाकर पुलिस के जवानों की जान बच पाई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही. जिनकी मदद से पुलिस कर्मियों की जांच बच पाई.