ETV Bharat / state

खटीमा: नगर में लगा कूड़े का ढेर, सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन

खटीमा में गर पालिका और सफाई कर्मचारियों की खींचतान के चलते दो हफ्तों से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसे लेकर सब्जी व्यापारियों ने वार्ड मेंबर असलम अंसारी के नेतृत्व में धरना दिया.

khatima news
प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 5:24 PM IST

खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा में नगर पालिका पालिका प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के बीच खींचतान चल रही है. जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. सफाई कर्मी बीते दो हफ्ते से सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा नहीं उठा रहे हैं. जिसके चलते कई जगहों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं. साथ ही लोगों को बदबू से भी दो चार होना पड़ रहा है. सब्जी मंडी भी इससे अछूता नहीं है. जिसे लेकर सब्जी व्यापारियों ने वार्ड सभासद के नेतृत्व में पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया.

सब्जी विक्रेताओं का प्रदर्शन.

दरअसल, खटीमा में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के चलते दो हफ्तों से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. इसी कड़ी में नगर पालिका की ओर से कूड़ा ना उठाए जाने से परेशान सब्जी व्यापारियों ने वार्ड मेंबर असलम अंसारी के नेतृत्व में धरना दिया. साथ ही उन्होंने मंडी से कूड़े को जल्द उठाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों से सब्जी मंडी में नगर पालिका की ओर से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. जिस कारण सब्जी मंडी में कूड़े का ढेर लग गया है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व कैबिनेट मंत्री का बेटा गिरफ्तार, पुलिस से हुई नोकझोंक

उन्होंने कहा कि कूड़े से फैली दुर्गंध से सब्जी-फल व्यापारी और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में नगर पालिका जल्द कूड़ा नहीं उठाया है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, नगर पालिका ईओ धर्मानंद शर्मा से जब सफाई व्यवस्था चरमराने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ दिनों से नगर पालिका में उपस्थित न होने का हवाला दिया. जिससे सफाई व्यवस्था पटरी से उतरने की बात कहते नजर आए. साथ जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने की बात भी कही.

खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा में नगर पालिका पालिका प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के बीच खींचतान चल रही है. जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. सफाई कर्मी बीते दो हफ्ते से सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा नहीं उठा रहे हैं. जिसके चलते कई जगहों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं. साथ ही लोगों को बदबू से भी दो चार होना पड़ रहा है. सब्जी मंडी भी इससे अछूता नहीं है. जिसे लेकर सब्जी व्यापारियों ने वार्ड सभासद के नेतृत्व में पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया.

सब्जी विक्रेताओं का प्रदर्शन.

दरअसल, खटीमा में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के चलते दो हफ्तों से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. इसी कड़ी में नगर पालिका की ओर से कूड़ा ना उठाए जाने से परेशान सब्जी व्यापारियों ने वार्ड मेंबर असलम अंसारी के नेतृत्व में धरना दिया. साथ ही उन्होंने मंडी से कूड़े को जल्द उठाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों से सब्जी मंडी में नगर पालिका की ओर से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. जिस कारण सब्जी मंडी में कूड़े का ढेर लग गया है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व कैबिनेट मंत्री का बेटा गिरफ्तार, पुलिस से हुई नोकझोंक

उन्होंने कहा कि कूड़े से फैली दुर्गंध से सब्जी-फल व्यापारी और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में नगर पालिका जल्द कूड़ा नहीं उठाया है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, नगर पालिका ईओ धर्मानंद शर्मा से जब सफाई व्यवस्था चरमराने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ दिनों से नगर पालिका में उपस्थित न होने का हवाला दिया. जिससे सफाई व्यवस्था पटरी से उतरने की बात कहते नजर आए. साथ जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने की बात भी कही.

Last Updated : Jun 20, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.