गदरपुरः उत्तराखंड के बंगालियों की समस्याओं को अब विभिन्न संगठन भी उठाने लग गई है. अभी तक बंगोभाषी महासभा और राष्ट्रीय बजरंग दल एक जन जागरण मुहिम के तहत लोगों को जागरूक कर रहे थे, लेकिन अब अन्य संगठन भी मैदान में उतर कर लोगों को जागरूक करने में जुट गए हैं.
उत्तराखंड के बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तानी और बांग्लादेशी शब्द हटाने एवं आरक्षण की मांग की जा रही है. जिसे लेकर कई दिनों से बंगोभाषी महासभा और राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से एक जन जागरण मुहिम के तहत उधमसिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है. जिससे सभी एक साथ मिलकर संघर्ष कर सरकार से मांग कर सके.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला
वहीं, इस मुहिम को देखते हुए उधमसिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य संगठन भी लोगों को जागरूक करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. इस दौरान बंगोभाषी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि कुछ पोर्टलों में गलत खबर दिखाया जा रहा है, लेकिन कई संस्थान लोगों की समस्याओं को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की जनता काफी चालाक है, वो सब जानती है कि वास्तव में कौन लोग संघर्ष कर रहे हैं और कौन राजनीतिक फायदे के लिए फोटोबाजी कर रहे हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने बंगाली समुदाय के साथ साथ सभी वर्गों का सपोर्ट मिल रहा है. उनकी मांग है कि सरकार उनके समाज के जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी और बांग्लादेशी शब्द हटाए. अगर सरकार ये शब्द नहीं हटाती है और आरक्षण नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.