उधम सिंह नगर: गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरू किया गया. इस मौके पर सबसे पर डॉ. अंजनी कुमार को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया. जिसके बाद उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया. उनका कहना कि अभी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वैक्सीनेशन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
इस मौके पर डॉ. उपेंद्र रावत ने बताया कि आज वैक्सीनेशन के हम लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई है तथा किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं है और जिन लोगों को वैक्सीनेशन होना है. उनसे अपील है कि खाली पेट नहीं नाश्ता करने के बाद ही अस्पताल परिसर में अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टरों पर भरोसा रखें. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम लोग तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'आत्मनिर्भर' हो रहा हस्तशिल्प उद्योग, 'ऑनलाइन' से आसमान छू रही उम्मीदें
23 जनवरी को निकाली जाएगी जागरूकता रैली
काशीपुर में रोटरी इनरव्हील द्वारा शुरू किए गए 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान के तहत आगामी 23 जनवरी को नगर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली जायेगी. जिसके बाद नगर निगम सभागार में कोविड टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन भी किया जायेगा. इस रैली में बैनर्स, पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर की जाएंगी.