हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री प्रकाश चंद हरबोला एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. इस सड़क हादसे में उनके गनर और कार चालक को हल्की चोटें आई हैं. मंत्री हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को राज्यमंत्री हरबोल अपनी कार से हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे. तभी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. मंत्री की कार की रफ्तार अधिक होने के चलते ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई.
पढ़ें- न्यू ईयर को लेकर दून पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई इंस्पेक्टर और SI इधर-उधर
हादसे में मंत्री बाल-बाल बचे, वहीं उनके सुरक्षाकर्मियों सहित कार के ड्राइवर को मामूली चोटे आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को हाईवे से हटवाया.