गदरपुर: गदरपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था. खेल मंत्री अरविंद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन स्थल पर मौजूद थे. कभी कबड्डी के मंझे हुए खिलाड़ी रहे पांडे खुद को रोक नहीं सके. युवा खिलाड़ियों से अपने दांव आजमाने के लिए वो खुद भी मैदान में उतर गए.
राजनीति के कुशल खिलाड़ी अरविंद पांडे ने कबड्डी में भी अच्छे हाथ दिखाए. हालांकि, युवा जोश से मुकाबले में उन्हें काफी जोर-आजमाइश करनी पड़ी. आखिर दबोचने आए विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को उन्हें खुद ही रोकना पड़ा. लेकिन जिस तरह से अरविंद पांडे ने कबड्डी में हाथ आजमाए वो काबिल-ए-तारीफ था.
पढ़ेंः DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम
वहां मौजूद हर किसी ने खेल मंत्री के प्रयास की सराहना की. इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने आए युवाओं में भी जोश का संचार हुआ. अरविंद पांडे उत्तराखंड के खेल मंत्री के साथ ही शिक्षा मंत्री भी हैं. वो उधम सिंह नगर जिले की गदरपुर सीट से विधायक हैं.