काशीपुर: हर किसी की जिंदगी में शादी एक ऐसा पल होता है, जिसका बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन काशीपुर में तैनात पुलिसकर्मी असलम अहमद उन चंद कर्मवीरों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी शादी से पहले देश के प्रति अपना कर्तव्य चुना. असलम का 19 अप्रैल को निकाह होना था, लेकिन उन्होंने अपने फर्ज के लिए इसे टाल दिया.
'कोरोना वॉरियर' असलम अहमद जिला नैनीताल के कालाढूंगी के ग्राम धमोला के रहने वाले हैं. असलम अहमद के मुताबिक, बीते 1 मार्च 2019 को उनकी पोस्टिंग काशीपुर कोतवाली में हुई थी. उनका निकाह काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल की रहने वाली राशिदा अंसारी के साथ 19 अप्रैल को तय था.
पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित
असलम तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं. जबकि राशिदा 6 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. अब दोनों ने आपसी सहमति से अपनी शादी टाल दी है. उनका कहना है कि देश सबसे पहले है, फिर शादी.