ETV Bharat / state

कोरोना रोकथाम को लेकर अरविंद पांडे की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - uttarakhand minister Arvind Pandey

कोरोना रोकथाम को लेकर मंडी समिति गेस्ट हाउस में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

अरविंद पांडे की बैठक
अरविंद पांडे की बैठक
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:25 PM IST

काशीपुर: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मंडी समिति गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल लेने की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बैठक में मंत्री अरविंद पांडे ने सरकारी अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी अमरजीत साहनी से जानकारी ली और उन्होंने वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. स्वास्थ्य संबंधित मामलों पर समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे को बिल से अधिक पैसे लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए. साथ ही जिन अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई है, उन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा.

ये भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू या मिलेगी छूट, जानें क्या है सरकार का मूड?

मंत्री ने मरीजों को सस्ता और सरल इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक और मूल्य का अनुपालन करने को कहा. वहींं गांवों में कोविड वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया. मंत्री अरविंद पांडे ने कहा इस महामारी काल में सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं, यदि कोई गलत हरकतों से सरकार को बदनाम करने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं, जिला उद्योग व्यापार मंडल ने 1 जून से सभी व्यापारिक गतिविधियों का संचालन करने की मांग को लेकर ने तहसीलदार नवाजिश खलीक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. व्यापारियों ने नुकसान से बचाने के‌ लिए सभी प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की.

काशीपुर: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मंडी समिति गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल लेने की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बैठक में मंत्री अरविंद पांडे ने सरकारी अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी अमरजीत साहनी से जानकारी ली और उन्होंने वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. स्वास्थ्य संबंधित मामलों पर समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे को बिल से अधिक पैसे लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए. साथ ही जिन अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई है, उन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा.

ये भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू या मिलेगी छूट, जानें क्या है सरकार का मूड?

मंत्री ने मरीजों को सस्ता और सरल इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक और मूल्य का अनुपालन करने को कहा. वहींं गांवों में कोविड वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया. मंत्री अरविंद पांडे ने कहा इस महामारी काल में सरकार ने बहुत सराहनीय कार्य किए हैं, यदि कोई गलत हरकतों से सरकार को बदनाम करने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं, जिला उद्योग व्यापार मंडल ने 1 जून से सभी व्यापारिक गतिविधियों का संचालन करने की मांग को लेकर ने तहसीलदार नवाजिश खलीक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. व्यापारियों ने नुकसान से बचाने के‌ लिए सभी प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.