काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में भोले के भक्तों ने जाम लगा दिया. दरअसल यहां भोले के भक्तों पर कुछ अराजक तत्वों ने गंदगी फेंक दी. इससे कांवड़िए भड़क गए. अराजक तत्वों की इस हरकत ने विवाद शुरू करा दिया. देखते ही देखते सारे कांवड़िए वहां जमा हो गए. कांवड़ियों ने नादेही हाईवे को जामकर दिया.
अराजक तत्वों ने कांवड़ियों पर फेंकी गंदगी: कांवड़ियों ने उधम सिंह नगर में नादेही हाईवे को जाम करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी होने लगी. काफी देर तक नादेही हाईवे जाम रहा. हाईवे जाम होने से जसपुर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
आक्रोशित कांवड़ियों ने नादेही हाईवे किया जाम: सीओ काशीपुर वंदना वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह मौके पर पहुंच गए. उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंच गई थीं. शिव भक्त कांवड़ियों को मनाने के लिए एड़ी चोटी के प्रयास किए गए. शिव भक्त कांवड़िए आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े हुए थे.
3 घंटे बाद खुला हाईवे: कांवड़िए इतने आक्रोशित थे कि वो पुलिस प्रशासन की बात सुनने को ही तैयार नहीं थे. सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने कांवड़ियों को बहुत समझाया. अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह को भी कांवड़ियों को समझाने में पसीने छूट गए. उप जिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा को भी नाराज कांवड़ियों को शांत करने में पसीना बहाना बड़ा. करीब 3 घंटे बाद कांवड़िये हाईवे से जाम हटाने को तैयार हुए.
जसपुर में क्या हुआ था: आपको बताते चलें कि जसपुर कुमाऊं का प्रवेश द्वार है. इसलिए कुमाऊं के सभी भक्त हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर यहीं से होकर गुजरते हैं. आज सुबह लगभग 9 बजे किसी शरारती व्यक्ति द्वारा भोले के भक्तों के ऊपर आपत्तिजनक सामग्री के टुकड़े फेंक दिए गए. जिसको लेकर कांवड़ियों ने नादेही हाइवे पर जाम लगा दिया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांवड़ियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांवड़ियों ने पुलिस की व्यवस्था पर जताई नाराजगी: कांवड़ियों ने कहा कि जैसे ही वह उत्तराखंड में पहुंचे तो उनका स्वागत इस तरह से किया गया, यह निंदनीय है. ये उत्तराखंड पुलिस की नाकामी है. जैसे ही हमने पुलिस से कहा कि हमें दोषी पकड़कर दीजिए तो पुलिस द्वारा भोले के भक्तों पर आरोप लगाया गया कि शराब पीकर चलते हो. भोले के भक्तों की मांग थी कि जिस व्यक्ति द्वारा गंदगी फेंकी गई है, उसे पकड़ कर लाया जाए और पुलिस कर्मी द्वारा माफी मांगी जाए.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा: पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने बताया कि आज से कांवड़ यात्रा और बढ़ गयी है. इसी दौरान किसी शरारती तत्व द्वारा जसपुर के ठाकुरद्वारा चुंगी पर किसी भोले भक्त के ऊपर आपत्तिजनक चीज फेंक दी गई. जिस गाड़ी से इस घटना को अंजाम दिया गया था वो चली गयी थी. जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जिस शिवभक्त के साथ ये घटना हुई है, उस शिवभक्त के माध्यम से सीसीटीवी से उस व्यक्ति की पहचान कर रहे हैं.
गंदगी फेंकने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज: पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिसने भी ये शरारत की है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से भोले के भक्तों में नाराजगी थी. इतनी दूर से यात्रा करने के दौरान इस तरह की घटना से नाराजगी स्वाभाविक है. भोले के भक्तों से बात हो गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद और कार्रवाई के आश्वासन पर आक्रोशित कांवड़िए शांत हुए और जाम खोला.
ये भी पढ़ें: Dehradun Protest: जानिए बेरोजगारों पर लाठियां भांजे जाने पर क्या बोलीं विधानसभा अध्यक्ष
पुलिस प्रशासन ने बचा लिया बड़ा बवाल: पुलिस प्रशासन ने जिस सक्रियता से इस मामले को सुलझाया उससे बड़ा बवाल होने से बच गया. नहीं तो शिवभक्त कांवड़ियों की नाराजगी बड़ा रूप ले सकती थी. उधम सिंह नगर का पूरा टॉप पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बात की पूरी कोशिश की कि मामला सांप्रदायिक रंग नहीं लेने पाए. अफसरों की मेहनत ने जसपुर को बड़े उपद्रव में झोंकने से बचा लिया. अब पुलिस जितनी जल्दी कांवड़ियों पर गंदगी फेंकने वाले उपद्रवी को पकड़ेगी, उसमें पुलिस की तेजी देखी जाएगी.