रुद्रपुर: यूपी पुलिस के सिपाही की हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 332 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त 2019 को जमीनी विवाद को लेकर गदरपुर थाना क्षेत्र में खालसा ढाबे पर यूपी पुलिस के एक सिपाही की पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने बाद पांचों आरोपी फरार हो गए थे.
पढ़ें- मलबा गिरने से बदरीनाथ हाइवे 20 घंटों से बंद, पीपलकोटी के पास लगा जाम
इस मामले में पुलिस ने मनोज दुबे, उदयवीरेंद्र, बलजीत और वीरेंद्र उर्फ सन्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी गौरव उर्फ निक्का तब से ही फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने ढाई हजार रुपए का इनाम भी रखा था. मंगलवार शाम पुलिस को मुखबिर से निक्का के बारे में सूचना मिली. जिसके पुलिस ने रजपुरा डेरा से निक्का को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस को 32 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यूपी पुलिस के सिपाही की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी निक्का फरार चल रहा है. जिसके ऊपर ढाई हजार रुपए का इनाम भी था. गदरपुर एसओ को पांच दिन के भीतर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे. मंगलवार शाम को एसओ ने टीम के साथ निक्का को गिरफ्तार कर लिया.