सितारगंजः उधमसिंह नगर के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोठा में जंगल के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी मची है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोठा में जंगल के किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि 3 दिन पहले भी सितारगंज में खटीमा रोड पर हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिला था. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंः असली समझकर नकली चेन पर मारा छपट्टा, 'तीसरी आंख' में कैद हुई वारदात
सितारगंज कोतवाली के एसएसआई धीरेंद्र परिहार ने बताया कि गोठा गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.