बाजपुर: मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे हो चुके है. ऐसे में बीजेपी जोर-शोर से वर्चुअल रैली के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता का तक पहुंचा रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल रैली के जरिए उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
वर्चुअल रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार की योजनाओं और छह साल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जो काम किए है, उसके बारे में भी चर्चा की.
पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर जल्द होगा फैसला, जुलाई से शुरू हो सकती है यात्रा
इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद रहे. मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि वर्चुअल रैली का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है. कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जनसभाएं आयोजित नहीं की जा रही है. ऐसे में वर्चुअल रैलियों के जरिए ही लोगों को संबोधित किया जा रहा है.