रुद्रपुर: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (Union Minister of State Ramdas Athawale) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने यूआईआरडीए पहुंचकर आकांक्षी जनपद के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले को बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि जनपद में एक वृद्ध आश्रम तथा नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने की नितांत आवश्यकता है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने एनजीओ आदि के माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र संचालन के साथ ही वृद्ध आश्रम खोलने की कार्यवाही अमल में लाई जाने की बात कही. उन्होंने जनपद में नशा-मुक्ति केन्द्र तथा वृद्धाश्रम खोलने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जिलाधिकारी को दिये.
पढ़ें- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा, रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास... PM मोदी के दौरे का ये है कार्यक्रम
इस दौरान अठावले ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जनपद के साथ ही पूरे उत्तराखंड राज्यों को दिलाने में भी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जनपद की जो भी जरूरतें एवं आवश्यकता हैं, उन्हें सीधे या ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. समीक्षा बैठक के माध्यम से जो भी जानकारियां प्राप्त हो रही है एवं जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं. उन सभी से पीएमओ को लिखित में अवगत कराया जाएगा और समस्याओं के निस्तारण हेतु उचित पैरवी की जाएगी.
अठावले ने कहा कि जनपद के विकास में उनके द्वारा पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जनपद उधम सिंह नगर ने विकास के क्षेत्र में अच्छा काम किया है और अच्छे कार्यों के बल पर ही आज जिला एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक में दसवें नंबर पर है. उन्होंने कहा कि जनपद को टॉप 3 में लाने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जनपद को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत टॉप थ्री में स्थापित किया जाए.
पढ़ें- अखिल भारतीय किसान मेले में पहुंचे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, किसानों को किया संबोधित
उन्होंने कहा कि पीएमओ से बात कर जनपद को अधिक से अधिक बजट आवंटित कराने की ठोस पैरवी की जाएगी. जनपद की सामाजिक एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह जनपद उत्तराखंड का महत्वपूर्ण जिला है. हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने जनपद में सीवियर एनीमिया के मात्र 2 ही मरीज होने पर संतोष व्यक्त किया. बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत तथा मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने आकांक्षी जनपद के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.