ऊधमसिंह नगर: नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत दो दिवसीय दौरे के दौरान नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. नानकमत्ता में केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं महा जनसंपर्क अभियान की जानकारी दी.
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट अपने दो दिवसीय ऊधमसिंहपुर नगर जनपद के दौरे के दौरान नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री बाजार में घूमे और दुकान-दुकान जाकर केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी सरकार के विकास कार्यों का कार्ड दुकानदारों और आम जनता को दिया.
ये भी पढ़ें: अमेरिका से MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन खरीद मंजूरी को रक्षा राज्य मंत्री ने बताया स्वागत योग्य, कहा तीनों सेनाओं में चल रही भर्ती प्रक्रिया
मीडिया से वार्ता में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से भरे 9 वर्ष पूरे हुए हैं. जिसके उपलक्ष्य में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महा जनसंपर्क अभियान चलाकर आम जनता को केंद्र की बीजेपी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह भी आम जनता के बीच जाकर मोदी सरकार के नौ साल के विकास कार्यों की जानकारी दें.
ये भी पढ़ें: 8 साल से बन रहे रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के निर्माण का अजय भट्ट ने लिया जायजा, जताया ये भरोसा