ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- परिवारवाद में संविधान और लोकतंत्र मौन - कृष्ण पाल सिंह गुर्जर कांग्रेस पर हमला

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद में संविधान और लोकतंत्र मौन है.

kashipur news
कृष्ण पाल सिंह गुर्जर
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:00 PM IST

काशीपुरः केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर काशीपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संविधान और लोकतंत्र मौन है. ऐसे में कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है, जबकि, बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. वहीं उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार की भी जमकर तारीफ की.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर बीते 2 दिनों से उत्तराखंड प्रवास पर है. आज रामनगर से वापस लौटते समय कुछ देर के लिए काशीपुर में रूके. जहां वे मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में परिवार की पूजा होती है, संविधान में किसी की आस्था नहीं है. जिस पार्टी में संविधान और लोकतंत्र में किसी की आस्था नहीं होती है, वहां परिवारवाद प्रमुख होता है. इसके लिए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट का उदाहरण भी दिया.

ये भी पढ़ेंः 34 साल की सर्विस के बाद आज रिटायर हो रहे मुख्य सचिव, साफ-सुथरी छवि रही है पहचान

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. मोदी की वजह से पूरी दुनिया में देश की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़ा है. देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल को सफल बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को एक ऐसी ईमानदार और निष्पक्ष सरकार दी है. जिस पर कोई विरोधी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है.

काशीपुरः केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर काशीपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संविधान और लोकतंत्र मौन है. ऐसे में कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है, जबकि, बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. वहीं उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार की भी जमकर तारीफ की.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर बीते 2 दिनों से उत्तराखंड प्रवास पर है. आज रामनगर से वापस लौटते समय कुछ देर के लिए काशीपुर में रूके. जहां वे मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में परिवार की पूजा होती है, संविधान में किसी की आस्था नहीं है. जिस पार्टी में संविधान और लोकतंत्र में किसी की आस्था नहीं होती है, वहां परिवारवाद प्रमुख होता है. इसके लिए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट का उदाहरण भी दिया.

ये भी पढ़ेंः 34 साल की सर्विस के बाद आज रिटायर हो रहे मुख्य सचिव, साफ-सुथरी छवि रही है पहचान

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. मोदी की वजह से पूरी दुनिया में देश की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़ा है. देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल को सफल बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को एक ऐसी ईमानदार और निष्पक्ष सरकार दी है. जिस पर कोई विरोधी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.