काशीपुर: आज काशीपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा सांसद प्रतियोगिता के तहत गरीब से गरीब बच्चों, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध करवाकर उन्हें आगे बढ़ाना है.
काशीपुर में रामननगर रोड स्थित स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान अजय भट्ट ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से मुलाकात की. अजय भट्ट ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री की सोच के आधार पर प्रतिभाओं का पूरे देश भर में चयन हो रहा है. उन्होंने कहा पैरा ओलंपिक से लेकर ओलंपिक आदि अन्य खेल प्रतियोगिताओ में भारत ने अपना एक अलग स्थान हासिल किया है. कुछ खेल प्रतियोगिताओ में भारत ने डंका बजाया है.
पढ़ें- केदारनाथ में हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अधिकारी की मौत
बॉक्सिंग, तैराकी, तीरंदाजी आदि के अलावा हमारा देश बहुत से खेलों में आगे पहुंच गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई सोच के साथ खेलो इंडिया खेलो के तहत सांसदों को प्रतिभाओं को खोजने के लिए कहा है. सांसद प्रतियोगिता के तहत गरीब से गरीब बच्चों, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध करवाकर उन्हें आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा यहां जिन भी प्रतिभाओं का चयन होगा वह यहां से साईं में खेलने जाएंगे. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को यहां पर शील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र आदि प्रदान किए जाएंगे. जिसके बाद वे यहां से निकलकर प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन करेंगे.