रुद्रपुर: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर (Ajay Bhatt reached Rudrapur) पहुंचे. इस दौरान रुद्रपुर नगर निगम द्वारा रिंग रोड पर बनाए गए चार साहिबजादे चौक (Ajay Bhatt inaugurated Sahibzade Chowk) का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा काठगोदाम से सिखों के पवित्र स्थल अमृतसर के लिए जल्द ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस दौरान नगर निगम मेयर रामपाल सिंह और रुद्रपुर विधायक मौजूद रहे.
चौक की देखरेख की जिम्मेदारी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा ली गई है. इस दौरान रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह, विधायक शिव अरोरा सहित गुरुद्वारे कमेटी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा नगर निगम रुद्रपुर की अच्छी पहल है, जो महपुरुषों के नाम पर चौक चौराहों का नाम रखा जा रहा है.
पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री
उन्होंने कहा इस चौक का नाम लोगों को वीरता का एहसास कराएगा. साथ ही देश और धर्म की रक्षा के लिए चार साहिबजादों द्वारा अपने प्राणों के बलिदान को भी याद दिलाता रहेगा. उन्होंने कहा उधमसिंह नगर मिनी पंजाब के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा जल्द ही अमृतसर के लिए काठगोदाम से एक ट्रेन का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मानने की घोषणा की गई है.