ETV Bharat / state

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - Union Minister Ajay Bhatt

पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (Expansion of Pantnagar Greenfield Airport) को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt) ने आज बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये. अजय भट्ट ने कहा कि जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट का स्वरूप (Appearance of Pantnagar Airport) बदलता हुआ दिखाई देगा.

Etv Bharat
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:37 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट (Pantnagar Green Field Airport) को अंतरराष्ट्रीय मानक का बनाने की कवायद एक बार फिर तेज होने लगी है. कई बार के सर्वे के बाद अब पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. आज केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Pantnagar Green Field Airpor) के बनने में अभी वक्त लगने वाला है. दरअसल, पिछले पांच सालों में सरकार एयरपोर्ट को जमीन उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है. जिस कारण प्रोजेक्ट अधर पर लटका हुआ है. अब तक टेक्निकल टीम द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास के स्थानों सहित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर सर्वे कर चुका है. हालांकि, विश्वविद्यालय के अटरिया रोड स्थित लगभग 11 सौ एकड़ भूमि में न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन एक बार फिर सरकार एयरपोर्ट बनाने के लिए दूसरा विकल्प ढूंढने में जुटा हुआ है.

पढ़ें- लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ना किसानों का भुगतान, समितियों को दिये ₹22.54 करोड़

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt ) ने आज एयरपोर्ट अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के विस्तारीकरण सहित तमाम बिंदुओ में चर्चा की गई. अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt ) ने बताया मौजूदा एयरपोर्ट पंतनगर के विस्तारीकरण की कार्यवाही चल रही है. विश्वविद्यालय की जमीन को बचाने के लिए एक बार फिर से एयरपोर्ट के आसपास की भूमि का सर्वे कार्य किया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए आसपास लगभग 20 से 22 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट का स्वरूप बदलता दिखाई देगा. जमीन मिलने के बाद एयरपोर्ट में बड़े एयरक्राफ्ट भी उतरने शुरू हो जाएंगे. कई दौर की बैठक और सर्वे का काम हो चुका है.

रुद्रपुर: पंतनगर ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट (Pantnagar Green Field Airport) को अंतरराष्ट्रीय मानक का बनाने की कवायद एक बार फिर तेज होने लगी है. कई बार के सर्वे के बाद अब पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. आज केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Pantnagar Green Field Airpor) के बनने में अभी वक्त लगने वाला है. दरअसल, पिछले पांच सालों में सरकार एयरपोर्ट को जमीन उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है. जिस कारण प्रोजेक्ट अधर पर लटका हुआ है. अब तक टेक्निकल टीम द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट के आसपास के स्थानों सहित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर सर्वे कर चुका है. हालांकि, विश्वविद्यालय के अटरिया रोड स्थित लगभग 11 सौ एकड़ भूमि में न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन एक बार फिर सरकार एयरपोर्ट बनाने के लिए दूसरा विकल्प ढूंढने में जुटा हुआ है.

पढ़ें- लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ना किसानों का भुगतान, समितियों को दिये ₹22.54 करोड़

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt ) ने आज एयरपोर्ट अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के विस्तारीकरण सहित तमाम बिंदुओ में चर्चा की गई. अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt ) ने बताया मौजूदा एयरपोर्ट पंतनगर के विस्तारीकरण की कार्यवाही चल रही है. विश्वविद्यालय की जमीन को बचाने के लिए एक बार फिर से एयरपोर्ट के आसपास की भूमि का सर्वे कार्य किया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए आसपास लगभग 20 से 22 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट का स्वरूप बदलता दिखाई देगा. जमीन मिलने के बाद एयरपोर्ट में बड़े एयरक्राफ्ट भी उतरने शुरू हो जाएंगे. कई दौर की बैठक और सर्वे का काम हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.