रुद्रपुर: भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत जो लोग कनेक्शन प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें कोरोना काल के दौरान तीन महीने तक नि:शुल्क गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल तक गैस बुक कर 15 मई तक सिलेंडर लेना होगा. रुद्रपुर में उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने के लिए बढ़-चढ़ कर सिलेंडरों की बुकिंग करा रहे हैं.
दरअसल लॉकडाउन को देखते हुए भारत सरकार की ओर से ऐसे पात्रों को तीन महीने तक गैस नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, जिनके पास उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन है. किच्छा गैस एजेंसी के अजय पाल यादव ने बताया, कि जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिया है, उन ग्राहकों को केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान तीन महीने तक नि:शुल्क सिलेंडर मुहैया कराएगी.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, फूलों से सजा बाबा का दरबार
वहीं, अजय गैस एजेंसी के मालिक अजय पाल यादव ने बताया, कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले तीन नि:शुल्क सिलेंडरों का लाभ ग्राहकों को तभी मिलेगा, जब ग्राहक 30 अप्रैल तक गैस की बुकिंग करा लेंगे. उन्होंने बताया कि ग्राहकों के खाते में उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन का पैसा पहले ही आ चुका है.