काशीपुर: कुंडेश्वरी क्षेत्र में आज शाम एक बेकाबू कार(UK 18A 5061) ने बाइक चालक वृद्ध को रौंद दिया. हादसे के बाद कार सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गये. जिसके बाद उन्होंने चैती चौराहे के पास दो अन्य युवकों को भी टक्कर मारी, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में हादसे के बाद भाग रहे कार चालक और उसके साथी को सुभाष नगर के पास स्थानीय लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेजा.
आज शाम कुंडेश्वरी के रहने वाले गोपाल पाठक (58) काशीपुर से अपनी पत्नी की दवा लेकर गांव की तरफ जा रहे थे. तभी कुंडेश्वरी रोड स्थित गंगापुर गेट के बाली फार्म के सामने एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार रूकने की बजाए चैती चौराहे की ओर मु़ड़ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया. इस दौरान कार ने दो जगहों पर दो अन्य युवकों को भी चपेट में लिया. जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.
पढ़ें- गुस्से में लाल कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बैठक छोड़ निकले बाहर
कार चैती से जैसे आगे की तरफ बढ़कर सुभाष नगर के महिमा रिजार्ट के पास पहुंची तो लोगों ने कार चालक को घेर लिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार चालक और उसके साथी को जमकर पीटा. मामले की जानकारी होने के बाद आईटीआई थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-SBI देहरादून हुआ ठगी का शिकार! आपके पैसे तो हैं ना सुरक्षित
दोनों आरोपियों की पहचान ग्राम गढ़ीनेगी कुंडा निवासी सुधांशु शर्मा (28) तथा मोहल्ला सिंघान घासमंडी निवासी विवेक महेश्वरी (28 )के रूप में हुई है. आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप अधिकारी के मुताबिक पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए भेज दिया है.