काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डंपर ने कॉलोनी के चार बिजली के पोलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही.
बता दें कि जसपुर खुर्द विशाल नगर में यामहा शोरूम के पास एक बेकाबू डंपर ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी. टक्कर से तोरों के खिचने से कॉलोनी के तीन अन्य पोल गिर गए. पोल गिरने से विशाल नगर समेत अन्य इलाकों की बिजली बाधित रही. वहीं, डंपर चालक पोल गिराने के बाद वाहन लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः हिंदुस्तान पत्नी संग नाइजीरियन ने रचा शादी-बिजनेस का 'खेल', पैन इंडिया के नाम देशभर से ठगे करोड़ों
वहीं, ऊर्जा निगम के एसडीओ ग्रामीण शैलेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि निगम को कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. फिलहाल पोलों को ठीक कर बिजली आपूर्ति करा दी गई है. अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ विभाग की तरफ से तहरीर दिए जाने की बात कही गई है.