ETV Bharat / state

काशीपुर कोतवाली में सालों से जंग खा रहे लावारिस वाहनों की नीलामी - काशीपुर कोतवाली न्यूज

लावारिस वाहनों की नीलामी के लिए सुबह से ही काशीपुर कोतवाली में भीड़ जुट गई थी. नीलामी में हिस्सा लेने वालों में सर्वाधिक तादाद यूपी के मुरादाबाद और रामपुल जिले के कबाड़ियों की थी.

काशीपुर कोतवाली
काशीपुर कोतवाली
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:01 PM IST

काशीपुर: कोतवाली में लंबे समय जंग खा रहे लावारिस वाहनों की सोमवार को नीलामी की गई. स्क्रैप डीलर हाजी भूरा के नाम लावारिस वाहनों की बोली छूटी. इसके साथ ही काशीपुर कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 86 मुकदमों में पकड़ी गई अवैध शराब को भी गड्ढा खोदकर निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

अवैध शराब को किया गया नष्ट
अवैध शराब को किया गया नष्ट

लावारिस वाहनों की नीलामी के लिए सुबह से ही काशीपुर कोतवाली में भीड़ जुट गई थी. नीलामी में हिस्सा लेने वालों में सर्वाधिक तादाद यूपी के मुरादाबाद और रामपुर जिले के कबाड़ियों की थी. नीलामी वाले वाहनों मे एक महिंद्रा मैक्सिमो पिकअप की वैल्यू कोर्ट ने 1 लाख 15 हजार निर्धारित की थी, जबकि 18 मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और एक स्कूटी की कुल कीमत 52 हजार 200 रुपए निहित की गई थी.

पढ़ें- भगवानपुर स्थित फर्नीचर की फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का सामान स्वाहा

मालखाना काशीपुर में 41 बोली दाताओं से प्रति बोलीदाता 10 हजार रुपयों की रकम जमानत राशि के तौर पर जमा करायी गई. टोकन वितरित किए जाने के बाद नीलामी प्रक्रिया विधिवत शुरू हुई. सर्वप्रथम महिंद्रा मैक्सिमो पिकअप आलू फार्म काशीपुर निवासी स्क्रैप डीलर हाजी भूरा के नाम 52 हजार 500 में छूटी. इसके बाद सभी 20 दोपहिया वाहन 77 हजार 100 रुपए में नीलाम हुए.

अवैध शराब को किया गया नष्ट

दोपहर बाद कुल 86 आबकारी अधिनियम के मुकदमों में पकड़ी गई सैकड़ों पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब को भी अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया. पुलिस के अनुसार नष्ट की गई शराब में वर्ष 2017 के एक मुकदमा, 2018 का एक मुकदमा और 2019 के 84 मुकदमों की शराब शामिल थी.

काशीपुर: कोतवाली में लंबे समय जंग खा रहे लावारिस वाहनों की सोमवार को नीलामी की गई. स्क्रैप डीलर हाजी भूरा के नाम लावारिस वाहनों की बोली छूटी. इसके साथ ही काशीपुर कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 86 मुकदमों में पकड़ी गई अवैध शराब को भी गड्ढा खोदकर निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

अवैध शराब को किया गया नष्ट
अवैध शराब को किया गया नष्ट

लावारिस वाहनों की नीलामी के लिए सुबह से ही काशीपुर कोतवाली में भीड़ जुट गई थी. नीलामी में हिस्सा लेने वालों में सर्वाधिक तादाद यूपी के मुरादाबाद और रामपुर जिले के कबाड़ियों की थी. नीलामी वाले वाहनों मे एक महिंद्रा मैक्सिमो पिकअप की वैल्यू कोर्ट ने 1 लाख 15 हजार निर्धारित की थी, जबकि 18 मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और एक स्कूटी की कुल कीमत 52 हजार 200 रुपए निहित की गई थी.

पढ़ें- भगवानपुर स्थित फर्नीचर की फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का सामान स्वाहा

मालखाना काशीपुर में 41 बोली दाताओं से प्रति बोलीदाता 10 हजार रुपयों की रकम जमानत राशि के तौर पर जमा करायी गई. टोकन वितरित किए जाने के बाद नीलामी प्रक्रिया विधिवत शुरू हुई. सर्वप्रथम महिंद्रा मैक्सिमो पिकअप आलू फार्म काशीपुर निवासी स्क्रैप डीलर हाजी भूरा के नाम 52 हजार 500 में छूटी. इसके बाद सभी 20 दोपहिया वाहन 77 हजार 100 रुपए में नीलाम हुए.

अवैध शराब को किया गया नष्ट

दोपहर बाद कुल 86 आबकारी अधिनियम के मुकदमों में पकड़ी गई सैकड़ों पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब को भी अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया. पुलिस के अनुसार नष्ट की गई शराब में वर्ष 2017 के एक मुकदमा, 2018 का एक मुकदमा और 2019 के 84 मुकदमों की शराब शामिल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.