रुद्रपुर: उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी नीरज खैरवाल और एसएसपी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की. हालांकि, अभी जिला प्रशासन द्वारा 24 मार्च तक सब्जी और किराना दुकान को खोलने के लिए मोहलत दी है. लेकिन, प्रशासन द्वारा 25 मार्च से अगले तीन दिनों तक जिले को पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने पर विचार कर रही है.
बता दें कि सब्जी और किराना की दुकानों को 23 और 24 मार्च को राहत देने के बाद उधम सिंह नगर जिला प्रशासन 25 मार्च से 3 दिन तक पूरा लॉकडाउन करने जा रहा है. इस दौरान किराना और सब्जियों की दुकान भी बंद रहेगी. डीएम नीरज खैरवाल ने बताया कि दूध की सप्लाई सुचारु रूप से चलती रहेगी.
जिसके देखते हुए दूध कंपनियों के 32 वाहनों की संख्या बढ़ाकर 100 की जा रही है. मेडिकल की दुकान और पेट्रोल पंप को बंद से अलग रखा गया है. जिले में 9 रास्तों को छोड़ कर बाकी जगह वाहनों की आवाजाही भी रोकी जाएगी. उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के सहयोग से जिले के सभी दुकानदारों को लोगों के घरों तक समान पहुंचाने का फैसला लिया गया है. ताकि, लोग अपने घरों से बाहर न निकले.
पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग: ताली, थाली और शंख की आवाज से गूंजी देवभूमि
वहीं एसएसपी ने बताया कि जिले में लॉकडाउन को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए सभी थानों की पुलिस, पीएसी, होमगार्ड ओर फारेस्ट गार्ड को लगाया गया है. जिले के 67 रुट में से सिर्फ 9 रूटों पर आवाजाही जारी रहेगी.