उधम सिंह नगर: उत्तराखंड पुलिस किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला उधम सिंह नगर का है, जहां एक सिपाही ने एक टोल कर्मचारी को पीट-पीटकर घायल कर दिया. जिसके बाद NHAI के अधिकारियों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी की पत्नी ने भी टोल कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है.
उधम सिंह नगर में टोल कर्मचारी को पुलिसकर्मी से टोल मांगना महंगा पड़ गया. टोल मांगता देख पुलिसकर्मी आग बबूला हो गया और मौके पर ही टोल कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे टोल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सिपाही पुलिस क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर का गनर है और अपने परिवार के साथ किच्छा से रुद्रपुर की तरफ जा रहा था.
पढ़ें-अधिकारों को लेकर आंदोलित हुए छात्र, कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
तभी लालपुर स्थित चुकटी देवरिया के टोल प्लाजा पर जब उनकी कार बैरियर पर रुकी तो वहां तैनात टोलकर्मी ने उनका आई कार्ड मांगा. लेकिन पुलिसकर्मी को टोलकर्मी का टोल और आई कार्ड मांगना नागवार गुजरा. फिर पुलिसकर्मी टोल कर्मचारी को वर्दी का रौब दिखाने लगा. मामला बढ़ता देख टोल कर्मचारी ने बैरियर खोल दिया और जाने का आग्रह किया. लेकिन पुलिसकर्मी अपनी वर्दी की मद में इतना चूर था कि उसने बैरियर से गाड़ी आगे निकालने के बाद टोल कर्मचारी की धुनाई कर दी.
हंगामे के बाद लालपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मद में चूर पुलिसकर्मी ने किसी की नहीं सुनी और साथी पुलिसकर्मी को भी धक्का देने लगा. टोल प्रबंधन ने अपने कर्मचारी का मेडिकल करवाकर थाने में मामले की शिकायत की है. वहीं आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा भी पुलिस को तहरीर सौंपते हुए टोलकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.