ETV Bharat / state

ज्वैलर्स पर हमला करने वाले बदमाशों का 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी में ज्वैलर्स पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े गए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ये बदमाश उधमसिंह नगर चले गए थे. वहां की पुलिस भी हल्द्वानी की घटना को लेकर अलर्ट थी. उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र की बरा चौकी इलाके में पुलिस ने जब एक वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी भगा दी. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए गन्ने के खेत में घुस गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. दूसरा बदमाश भी पकड़ा गया. हालांकि हमले का मास्टर माइंड मनोज अधिकारी फरार होने में कामयाब रहा.

police encounter
मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:39 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 11:29 AM IST

रुद्रपुर: हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलभट्टा थाने के बरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई.

किच्छा बारा में छिपे थे हमलावर बदमाश: डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी के कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा के ऊपर फायरिंग करने वाले बदमाश उधमसिंह नगर के किच्छा बारा क्षेत्र में छिपे हुए थे. सूचना के बाद नैनीताल पुलिस, एसओजी और उधम सिंह पुलिस की टीम ने बदमाशों को एक ढाबे में घेर लिया. इस दौरान बदमाश गन्ने के खेत में जा छुपे. गुरुवार देर शाम बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. एक और बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे भी बरामद किए हैं.

उधमसिंह नगर में हुआ बदमाशों का एनकाउंटर

एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली: घायल बदमाश को सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है. एक बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है. दूसरे बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी पुलिस की इस कार्रवाई में मौका पाकर भाग निकला. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद की है.

पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे: बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पाकर एसएसपी डाॅ मंजूनाथ टीसी के साथ ही डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे भी मौके पहुंचे और पूरी कार्रवाई की जानकारी हासिल की. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी की धरपकड़ के कोशिश की जा रही है. मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बुधवार रात हल्द्वानी के ज्वैलर्स पर किया था हमला: गौरतलब है कि हल्द्वानी के जाने माने कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के पुत्र राजीव वर्मा के ऊपर बुधवार देर रात घर के बाहर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में राजीव वर्मा बाल बाल बच गए थे. गोली उनकी कार में लगी थी. पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. पुलिस को गुरुवार देर शाम दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी फिरौती, हल्द्वानी में की फायरिंग

ज्वैलर्स पर हमले के बाद एक्शन मोड में थी दोनों जिलों की पुलिस: दरअसल हल्द्वानी में ज्वैलर्स पर हुई हमले की घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस बदमाशो की तलाश में कॉम्बिंग में जुटी हुई थी. हल्द्वानी में हुई वारदात के बाद जनपद उधम सिंह नगर में भी पुलिस थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. देर रात पुलभट्टा थाना के बरा चौकी पुलिस क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चल रहा था. तभी टीम द्वारा एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त वाहन तेज गति से भाग गया.

बदमाशों ने पुलिस पर भी की फायरिंग: पीछा करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंका गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा कियो तो वो गन्ने के खेत में घुस गए. इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की. एक बदमाश को गोली लग गई. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंका गया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है. जिसका इलाज सितारगंज अस्पताल में किया जा रहा है. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.

रुद्रपुर: हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलभट्टा थाने के बरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई.

किच्छा बारा में छिपे थे हमलावर बदमाश: डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी के कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा के ऊपर फायरिंग करने वाले बदमाश उधमसिंह नगर के किच्छा बारा क्षेत्र में छिपे हुए थे. सूचना के बाद नैनीताल पुलिस, एसओजी और उधम सिंह पुलिस की टीम ने बदमाशों को एक ढाबे में घेर लिया. इस दौरान बदमाश गन्ने के खेत में जा छुपे. गुरुवार देर शाम बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. एक और बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे भी बरामद किए हैं.

उधमसिंह नगर में हुआ बदमाशों का एनकाउंटर

एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली: घायल बदमाश को सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है. एक बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है. दूसरे बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी पुलिस की इस कार्रवाई में मौका पाकर भाग निकला. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद की है.

पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे: बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पाकर एसएसपी डाॅ मंजूनाथ टीसी के साथ ही डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे भी मौके पहुंचे और पूरी कार्रवाई की जानकारी हासिल की. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी की धरपकड़ के कोशिश की जा रही है. मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बुधवार रात हल्द्वानी के ज्वैलर्स पर किया था हमला: गौरतलब है कि हल्द्वानी के जाने माने कुमाऊं ज्वैलर्स के मालिक के पुत्र राजीव वर्मा के ऊपर बुधवार देर रात घर के बाहर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में राजीव वर्मा बाल बाल बच गए थे. गोली उनकी कार में लगी थी. पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. पुलिस को गुरुवार देर शाम दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी फिरौती, हल्द्वानी में की फायरिंग

ज्वैलर्स पर हमले के बाद एक्शन मोड में थी दोनों जिलों की पुलिस: दरअसल हल्द्वानी में ज्वैलर्स पर हुई हमले की घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस बदमाशो की तलाश में कॉम्बिंग में जुटी हुई थी. हल्द्वानी में हुई वारदात के बाद जनपद उधम सिंह नगर में भी पुलिस थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. देर रात पुलभट्टा थाना के बरा चौकी पुलिस क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चल रहा था. तभी टीम द्वारा एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त वाहन तेज गति से भाग गया.

बदमाशों ने पुलिस पर भी की फायरिंग: पीछा करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंका गया. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा कियो तो वो गन्ने के खेत में घुस गए. इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की. एक बदमाश को गोली लग गई. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंका गया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है. जिसका इलाज सितारगंज अस्पताल में किया जा रहा है. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Nov 4, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.