काशीपुरः फिरोजपुर गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया. एक बाइक सवार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार भी जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई.
काशीपुर के फिरोजपुर गांव में राजपाल अपने दोस्तों के साथ मानपुर सड़क के किनारे एक खेत में लगे ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गया था. जब वो नहाकर सड़क पर निकला तो बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजपाल उछल कर दूर जा गिरा. बाइक सवार रविंद्र बाइक फिसलने से बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंः तेज बहाव से 'पंगा' पड़ा महंगा, बह गई बाइक
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. रविंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राजपाल की भी कुछ देर बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों युवक फिरोजपुर गांव के ही रहने वाले थे. इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है.