खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन (Operation crackdown) चला रखा है. इस कड़ी में आज खटीमा पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत आज वांछित अपराधी जोगा सिंह निवासी झांकी फार्म को खटीमा केस नंबर 1046/ 19 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम और हरचरण सिंह निवासी ग्राम चंदेरी थाना खटीमा को केस नंबर 2194 /21 धारा 342 /323 /504 /506 आईपीसी के गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- हरिद्वार में सीसीटीवी में कैद हुई चोरी का वारदात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने मुताबिक, उधम सिंह नगर जनपद में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है. ऐसे में पकड़े गए दोनों वांछित अपराधियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.