काशीपुर: मोहल्ला अल्ली खां क्षेत्र में एक ही घर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मोहल्ला अल्ली खां की दो गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. रविवार को स्थानीय प्रशासन की टीम ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
बीते रोज जिले के कप्तान भी काशीपुर पहुंचे थे. जिसमें स्थानीय प्रशासन के साथ काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने को लेकर चर्चा हुई थी. जिला प्रशासन के निर्देश पर मोहल्ला अल्ली खां की दो गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. सीओ मनोज ठाकुर, संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर गौरव कुमार के साथ-साथ नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ें- एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा
सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि इस दौरान कंटेनमेंट जोन में मेडिकल टीम की ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस और नगर निगम की ड्यूटी रहेगी. जिससे कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा सकेगी.