रुद्रपुर: डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब की सप्लाई कर रहे दो सप्लायरों को जिला आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 60 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की बरामद की गई है. आरोपियों से आबकारी विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी मुरादाबाद के रहने वाले हैं. आरोपी डुप्लीकेट शराब उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में सप्लाई करते थे. जिससे वे मोटा मुनाफा कमाते थे.
नकली शराब बनाकर सप्लाई करने जा रहे दो शराब तस्करों को उधम सिंह नगर आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 60 पेटी अंग्रेजी डुप्लीकेट शराब बरामद की गई है. जिला आबकारी अधिकारी को कल देर रात सूचना मिली थी की काशीपुर जसपुर हाइवे में बने अलीगंज ओवरब्रिज के नीचे तस्कर डुप्लीकेट शराब का जखीरा ले जा रहे हैं. जिसपर टीम ने सुबह टीम के साथ दबिश दी. जिसमें मौके पर दो आरोपियों को 60 पेटी अंग्रेजी डुप्लीकेट शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम खिलेंद्र सिंह, सलीम निवासी निवासी भगतपुर मुरादाबाद बताया. दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला आबकारी कार्यालय लाया गया. आबकारी विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
पढे़ं- 'नौकरी भले न मिले, लेकिन शराब बेचने का बहुतों को मिलेगा रोजगार', नई शराब नीति पर हरीश रावत का तंज
जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया की कल देर रात सूचना मिली थी की जनपद में अंग्रेजी ब्रांड की डुप्लीकेट शराब सप्लाई होने जा रही है. मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई. जिसमें मौके से 60 पेटी शराब के साथ दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.