ETV Bharat / state

गाड़ी में बनाया था खुफिया केबिन, करते थे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार - Two smugglers arrested with 40 boxes of illegal English liquor in Kashipur

काशीपुर में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन शराब तस्करों से 40 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. बरामद शराब की कुल कीमत करीब चार लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है.

Two smugglers arrested with 40 boxes of illegal English liquor in Kashipur
काशीपुर में 40 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 7:26 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान खास बात यह रही कि इन शराब तस्करों ने तस्करी वाली बोलेरो गाड़ी पर डाक पार्सल लिखवा रखा था, जिससे गाड़ी कहीं पकड़ी न जाए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया.

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले भर में लगातार नशे का कारोबार करने वाले सलाखों के पीछे जा रहे हैं. इसी क्रम में बीते रोज थाना कुंडा पुलिस ने जसपुर रोड पर शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी संख्या HR 67 C 3917 में सवार दो युवकों को धर दबोचा.

काशीपुर में 40 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट: दूसरे राउंड की मतगणना पूरी, द्रौपदी मुर्मू ने बनाई मजबूत बढ़त

जिनके कब्जे से बोलेरो कार में 40 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस की पूछताछ में दोनों शराब तस्करों ने अपना नाम नीरज सोनीपत और अंग्रेज सिंह सोनीपत बताया. पूछताछ के दौरान नीरज व अंग्रेज सिंह ने बताया यह शराब चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहे थे. जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है.

पूछताछ में पता चला कि यह गाड़ी उन्होंने पानीपत निवासी विवेक से किराये पर ली है. अभियुक्तों ने गाड़ी में छिपाकर केबिन बनाया हुआ था. जिसमें वह शराब छिपाकर ले जाते थे. इतना ही नही इन तस्करों ने गाड़ी पर डाक पार्सल भी लिखवाया था. जिससे कोई इन्हें चेकपोस्ट पर न रोक सके. बरामद शराब की कुल कीमत करीब चार लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है.

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान खास बात यह रही कि इन शराब तस्करों ने तस्करी वाली बोलेरो गाड़ी पर डाक पार्सल लिखवा रखा था, जिससे गाड़ी कहीं पकड़ी न जाए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया.

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले भर में लगातार नशे का कारोबार करने वाले सलाखों के पीछे जा रहे हैं. इसी क्रम में बीते रोज थाना कुंडा पुलिस ने जसपुर रोड पर शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी संख्या HR 67 C 3917 में सवार दो युवकों को धर दबोचा.

काशीपुर में 40 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट: दूसरे राउंड की मतगणना पूरी, द्रौपदी मुर्मू ने बनाई मजबूत बढ़त

जिनके कब्जे से बोलेरो कार में 40 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस की पूछताछ में दोनों शराब तस्करों ने अपना नाम नीरज सोनीपत और अंग्रेज सिंह सोनीपत बताया. पूछताछ के दौरान नीरज व अंग्रेज सिंह ने बताया यह शराब चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहे थे. जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है.

पूछताछ में पता चला कि यह गाड़ी उन्होंने पानीपत निवासी विवेक से किराये पर ली है. अभियुक्तों ने गाड़ी में छिपाकर केबिन बनाया हुआ था. जिसमें वह शराब छिपाकर ले जाते थे. इतना ही नही इन तस्करों ने गाड़ी पर डाक पार्सल भी लिखवाया था. जिससे कोई इन्हें चेकपोस्ट पर न रोक सके. बरामद शराब की कुल कीमत करीब चार लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.