खटीमा: जिले की सीमांत कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कच्ची शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवकों के पास से 30 लीटर कच्ची शराब के साथ मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं विगत एक माह के अंदर पुलिस द्वारा 300 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब पकड़ी जा चुकी है.
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा शराब की कीमत में वृद्धि करने के बाद से सीमांत खटीमा में कच्ची शराब की तस्करी में काफी वृद्धि हो गई है. कच्ची शराब की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने कंजाबाग चौराहे पर 30 लीटर कच्ची शराब सहित दो युवकों को पकड़ा है.
पढ़ें- चमोली: मलबा आने से बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, बीच में फंसे यात्री
वहीं कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि दोनों तस्करों की पहचान पूरन और प्रदीप के रूप में हुई है, जो खटीमा के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.