खटीमा: उत्तराखंड पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चल रही है. यही कारण है कि नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के खटीमा का है, जहां पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 12 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सितारगंज रोड पर दो लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर खटीमा पुलिस ने सितारगंज रोड पर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों की जब तलाश ली गई तो उनके पास से 14 ग्राम स्मैक और 92 शीशी (जिममें नशे की गोलियां थी) बरामद हुई. इसके अलावा आरोपियों के पास 12 बोर का देशी तमंचा भी मिला.
पढ़ें- RSS प्रचारक मारपीट मामला: कनखल थाना इंचार्ज और दो सिपाही लाइन हाजिर
अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर देवेंद्र पींचा ने बताया कि दोनों आरोपियों का नाम जसवीर निवासी केलाखेड़ा थाना और राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम भड़ाभूडिया कोतवाली खटीमा है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.