रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप पुलिस ने चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है. थानाध्यक्ष विधादत्त जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की सिडकुल ढाल के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं. मुखबिर की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे. टीम ने दोनों युवकों को दबोच लिया.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि 10 जून को चोरी की घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया था. जिसके बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 15 सौ रुपये नगद, मोबाइल और चांदी के जेवर बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजेश उर्फ झूलन, दुर्गेश निषाद उर्फ घाटी निवासी ट्रांजिट कैंप बताया. बता दें कि 10 जून की रात ट्रांजिट कैंप निवासी नूर हसन के घर से 5 हजार की नगदी, मोबाइल और चांदी के जेवरात चोरी हुई थी. नूर हसन की ओर से पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
वहीं एसओ विधादत्त जोशी ने बताया कि 10 जून को हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी समान भी बरामद कर लिया गया है.दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.