ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पकड़ी गई एक करोड़ की अफीम, दो तस्कर भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 3:21 PM IST

उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में पुलिस ने करीब छह किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

arrested
दो तस्कर

बाजपुर: उधम सिंह नगर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह किलो के करीब अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

अफीम के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार

उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान केलाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि बेरिया दौलत चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव विजयरंपुरा मोड पर दो लोग बाइक पर आते दिखे. जिनकी पीठ पर दो बैग लटके हुए थे. दोनों पुलिस को देखते ही भागने लगे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनसे कड़ी पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने अपना नाम मोइन खान निवासी विजय रंपुरा केलाखेड़ा और रणजीत सिंह उर्फ जीतू निवासी बांसखेड़ा बताया. मोइन खान की पीठ पर टंगे बैग से चार किलों करीब अफीम बरामद हुई. रणजीती से मिले बैग में से दो किलो के करीब अफीम मिली.

पढ़ें: हाथी का शव मिलने से राजाजी पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप, आपसी संघर्ष बताई जा रही वजह

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराअें में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम को गुड वर्क के लिए 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

बाजपुर: उधम सिंह नगर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह किलो के करीब अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

अफीम के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार

उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान केलाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि बेरिया दौलत चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव विजयरंपुरा मोड पर दो लोग बाइक पर आते दिखे. जिनकी पीठ पर दो बैग लटके हुए थे. दोनों पुलिस को देखते ही भागने लगे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनसे कड़ी पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने अपना नाम मोइन खान निवासी विजय रंपुरा केलाखेड़ा और रणजीत सिंह उर्फ जीतू निवासी बांसखेड़ा बताया. मोइन खान की पीठ पर टंगे बैग से चार किलों करीब अफीम बरामद हुई. रणजीती से मिले बैग में से दो किलो के करीब अफीम मिली.

पढ़ें: हाथी का शव मिलने से राजाजी पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप, आपसी संघर्ष बताई जा रही वजह

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराअें में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम को गुड वर्क के लिए 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.