काशीपुर: 7 नवंबर को रामनगर रोड स्थित पेपर मिल में बॉयलर में लीकेज की मरम्मत के दौरान स्टीम लाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया था. इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिनमें से एक की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई. इससे पहले 12 नवंबर को एक श्रमिक की मौत हो चुकी है. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा दो हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर को काशीपुर के रामनगर रोड पर स्थित विश्वकर्मा पेपर मिल में बॉयलर के स्टीम लाइन में लीकेज की शिकायत आई थी. मिल में कार्यरत मैकेनिक राजेंद्र कुमार के साथ अजय और अनिल को मरम्मत का कार्य सौंपा गया था. तीनों लाइन की मरम्मत कर ही रहे थे कि एकाएक स्टीम लाइन फट गई. जिसकी चपेट में आने से तीनों श्रमिक बुरी तरह झुलस गए.
पढ़ेंः रुद्रपुर: रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का सामान खाक
आनन-फानन में तीनों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. 12 नवम्बर को अजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. हादसे में घायल दूसरे श्रमिक अनिल को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी भी मौत हो गई. अनिल की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों और कॉलोनीवासियों ने विश्वकर्मा पेपर मिल में पहुंचकर हंगामा किया. अनिल की मौत के बाद उसकी पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे में घायल तीसरे श्रमिक राजेंद्र की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. उसे भी दिल्ली के राममोनहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है.