ETV Bharat / state

लाटरी के नाम पर ठगी करने वाले दो विदेशी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की कई चीजें

पुलिस ने 25 लाख की ठगी के आरोप में दो विदेशी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 48 घंटे की रिमांड पर भेजा. जिसके बाद जसपुर पुलिस आरोपियों को दिल्ली लेकर गई. जहां उनकी निशानदेही पर 5 मोबाइल, एक लैपटाप और डोंगल बरामद किया है.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 8:55 PM IST

दो विदेशी गिरफ्तार

जसपुर: पुलिस ने 25 लाख की ठगी के आरोप में दो विदेशी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 48 घंटे की रिमांड पर भेजा. जिसके बाद जसपुर पुलिस आरोपियों को दिल्ली लेकर गई. जहां उनकी निशानदेही पर 5 मोबाइल, एक लैपटाप और डोंगल बरामद किया है.

लाटरी के नाम पर ठगी करने वाले दो विदेशी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक कुंडा क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व 4 करोड़ की लाटरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए. जिसके बाद लोगों ने दोनों विदेशियों को पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था.

पुलिस के मुताबिक दोनों विदेशी मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं. इनके पास पासपोर्ट वीजा भी नहीं मिले हैं. पकड़े गये आरोपियों के पास से कई चीजें बरामद हुई हैं. दोनों आरोपी गलत नाम बता कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने रिमांड पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश करने के बाद हल्द्वानी जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम डेविड उर्फ जॉन पुत्र जीम व पीटर पुत्र आफ्योर निवासी मालवीय नगर नई दिल्ली बताया.

पढ़ें- शरारती बच्चों ने सेल्फ मारकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचाया डंपर, इस तरह टला बड़ा हादसा

दरअसल जसपुर के ग्राम हल्दुवा साहू निवासी अभिषेक खुराना ने पुलिस को बताया था कि उनके चाचा गौरव खुराना के मोबाइल पर जनवरी माह में कोकोकोला कम्पनी की ओर से विदेश से चार करोड़ की लाटरी निकलने का मैसेज आया था. मैसेज करने वाले ने गौरव से बायोडाटा मेल करने को कहा. बायोडाटा देने के बाद आरोपियों ने 25 लाख रुपये क्लीयरेंस के भेजने को कहा. जिसके बाद गौरव ने 25 लाख रुपये ठगों के बताए खाते में भेज दिए. जिसके बाद उन लोगों ने धोखाधड़ी व जालसाजी कर 25 लाख रूपये ऐंठ लिये.

जसपुर: पुलिस ने 25 लाख की ठगी के आरोप में दो विदेशी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 48 घंटे की रिमांड पर भेजा. जिसके बाद जसपुर पुलिस आरोपियों को दिल्ली लेकर गई. जहां उनकी निशानदेही पर 5 मोबाइल, एक लैपटाप और डोंगल बरामद किया है.

लाटरी के नाम पर ठगी करने वाले दो विदेशी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक कुंडा क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व 4 करोड़ की लाटरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए. जिसके बाद लोगों ने दोनों विदेशियों को पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था.

पुलिस के मुताबिक दोनों विदेशी मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं. इनके पास पासपोर्ट वीजा भी नहीं मिले हैं. पकड़े गये आरोपियों के पास से कई चीजें बरामद हुई हैं. दोनों आरोपी गलत नाम बता कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने रिमांड पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश करने के बाद हल्द्वानी जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम डेविड उर्फ जॉन पुत्र जीम व पीटर पुत्र आफ्योर निवासी मालवीय नगर नई दिल्ली बताया.

पढ़ें- शरारती बच्चों ने सेल्फ मारकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचाया डंपर, इस तरह टला बड़ा हादसा

दरअसल जसपुर के ग्राम हल्दुवा साहू निवासी अभिषेक खुराना ने पुलिस को बताया था कि उनके चाचा गौरव खुराना के मोबाइल पर जनवरी माह में कोकोकोला कम्पनी की ओर से विदेश से चार करोड़ की लाटरी निकलने का मैसेज आया था. मैसेज करने वाले ने गौरव से बायोडाटा मेल करने को कहा. बायोडाटा देने के बाद आरोपियों ने 25 लाख रुपये क्लीयरेंस के भेजने को कहा. जिसके बाद गौरव ने 25 लाख रुपये ठगों के बताए खाते में भेज दिए. जिसके बाद उन लोगों ने धोखाधड़ी व जालसाजी कर 25 लाख रूपये ऐंठ लिये.

Intro:एंकर-जसपुर पुलिस ने 25 लाख की ठगी के आरोप मे गिरफतार विदेषी ठगों को न्यायालय से रिमंाड लेकर दिल्ली मे कई स्थानों से जानकारी जुटाई साथ ही निषान देही पर पाॅच मोबाईल व एक लैपटोप और डोअंगल बरामद की हे। Body: वीओं-जसपुर के थाना कुन्डा क्षैत्र मे एक सप्ताह पूर्व चार करोड़ की लाटरी निकलने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोपी दो विदेशी नागरिकों को पीड़ित व्यक्तियों ने पकड़कर कुण्डा पुलिस को सौंप था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा था।जसपुर के ग्राम हल्दुवा साहू निवासी अभिषेक खुराना ने पुलिस को बताया था कि उनके चाचा गौरव खुराना के मोबाइल पर जनवरी माह में कोकोकोला कम्पनी की ओर से विदेश से चार करोड़ की लाटरी निकलने का मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने गौरव से बायोडाटा मेल करने को कहा। बायोडाटा देने के बाद आरोपियों ने 25 लाख रुपये क्लीयरेंस के भेजने को कहा। इस पर गौरव ने 25 लाख रुपये ठगों के बताए खाते में भेज दिए। जिसके बाद मुद्रा एक्सचेंज इनकम टैक्स किलियारेंस कोर्ट, आईएमटीसी कोट, एनटी टैरिज्जिम कोड, लैट पैमेंट, पैनाल्टी चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी व जालसाजी कर 25 लाख रूपये ऐंठ लिये। पुलिस ने अभिषेक खुराना की तहरीर पर 420, 14 फोरनर एक्ट 1946 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम डेविड उर्फ जाॅन पुत्र जीम व पीटर पुत्र आफ्योर निवासी मालवीय नगर नई दिल्ली बताया। पुलिस नेे बताया कि वह मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं तथा इनके पास कोई पासपोर्ट बीजा भी नहीं मिली थी। पकड़े गये आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, एक डिसटल लाॅकर, एक लकड़ी का बाॅक्स बरामद हुआ था।Conclusion:एफ वीओं-जसपुर पुलिस ने न्यायालय से दोनों आरोपीयों की रिमांड मांगी थी जिस पर न्यायालय द्वारा 48घन्टे की रिामंड मंजूर की थी।रिामंड मिलने के बाद पुलिस दोनों विदेषी आरोपीयों को लेकर दिल्ली गई थी जहाॅ से कई अहम जानकारीयाॅ जुटाने के साथ ही पुलिस ने उन के स्थानों से मोबाईल,लेपटोप व एक पासपोर्ट की छाया प्रति बरामद की हें।पुलिस को इस दोरान यह भी जानकारी मिली कि दोनों आरोपी गलत नाम बता कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे।फिलहाल जसपुर पुलिस दोनों के अपराधिक रिकोर्ड व मुकदमे को लेकर एमबीसी को पत्राचार मे जुटी हे।पुलिस ने रिमांड पूरी होने के बाद दोनोंआरोपियों को न्यायालय मे पेष करने के बाद हल्द्वानी जेल भेज दिया हे।
बाईट- अबुल कलाम,कोतवाल जसपुर।
Last Updated : Apr 16, 2019, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.