ETV Bharat / state

काशीपुर में बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, हादसे में दो की मौत - काशीपुर में सड़क दुर्घटना

काशीपुर परमानंदपुर के पास फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में एक मजदूर व टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार मजदूर घायल हो गए.

truck trampled the workers
truck trampled the workers
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 8:48 AM IST

काशीपुर: परमानंदपुर के पास फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में एक मजदूर व टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल चार मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बीते देर रात की है. पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है.

बता दें कि, देर रात अजीतपुर-मुकंदपुर फोरलेन मार्ग पर स्वार क्षेत्र के स्टोन क्रशर से एक डंपर उप खनिज लादकर आ रहा था, तभी अचानक डंपर का एक्सल टूट गया. डंपर का एक्सल टूटने की वजह से रोड पर रेत गिर गई. इस दौरान ड्राइवर ने आसपास के मजदूरों को बुलाकर रेत उठाने का प्रयास शुरू किया, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया. वहीं हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौत हो गई.

पढ़ें: देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिलाओं की गरीबी का फायदा उठाकर कराते थे गंदा काम

पुलिस के अनुसार हादसे में शिवकुमार, पप्पू, देवीदास और रुपकिशोर मिलक-नौखरीद गांव निवासी घायल हो गए. जबकि बंटी (मजदूर) और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों का इलाज एलडी भट्ट अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. डंपर चालक के शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

काशीपुर: परमानंदपुर के पास फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में एक मजदूर व टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल चार मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बीते देर रात की है. पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है.

बता दें कि, देर रात अजीतपुर-मुकंदपुर फोरलेन मार्ग पर स्वार क्षेत्र के स्टोन क्रशर से एक डंपर उप खनिज लादकर आ रहा था, तभी अचानक डंपर का एक्सल टूट गया. डंपर का एक्सल टूटने की वजह से रोड पर रेत गिर गई. इस दौरान ड्राइवर ने आसपास के मजदूरों को बुलाकर रेत उठाने का प्रयास शुरू किया, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया. वहीं हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौत हो गई.

पढ़ें: देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिलाओं की गरीबी का फायदा उठाकर कराते थे गंदा काम

पुलिस के अनुसार हादसे में शिवकुमार, पप्पू, देवीदास और रुपकिशोर मिलक-नौखरीद गांव निवासी घायल हो गए. जबकि बंटी (मजदूर) और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों का इलाज एलडी भट्ट अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. डंपर चालक के शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.