ETV Bharat / state

दो सगे भाइयों ने 10वीं की छात्रा के अपहरण का किया प्रयास, भीड़ ने जमकर पीटा - kashipur crime news

कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा को बाइक सवार दो सगे भाइयों ने अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान छात्रा ने शोर मचा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी, लेकिन दोनों भाई मौका देखते हुए फरार हो गए.

छात्रा के अपहरण का किया प्रयास.
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:49 PM IST

काशीपुर: कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा को बाइक सवार दो सगे भाइयों ने अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान छात्रा ने शोर मचा दिया. जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी, लेकिन दोनों भाई मौका देखते हुए फरार हो गए. पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा भाई अभी भी फरार चल रहा है.

मामला काशीपुर के आईआईटी थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 की एक छात्रा को बाइक सवार दो सगे भाइयों ने अगवा करने की कोशिश की. किशोरी बाजपुर रोड स्थित स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती है. सुबह 11 बजे छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली और सड़क पर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान परमानंदरपुर निवासी परवेज पुत्र यूनुस और उसका भाई शादाब बाइक पर आए और छात्रा पर आपत्तिजनक कमेंट किए. इसके बाद छेड़खानी करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मार दिया.

पढ़ें- रोडवेज वर्कशॉप हटाने के लिए सरकार ने भेजे 20 करोड़ रुपये, संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाइयों में से एक परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि शादाब फरार है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

काशीपुर: कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा को बाइक सवार दो सगे भाइयों ने अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान छात्रा ने शोर मचा दिया. जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी, लेकिन दोनों भाई मौका देखते हुए फरार हो गए. पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा भाई अभी भी फरार चल रहा है.

मामला काशीपुर के आईआईटी थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 की एक छात्रा को बाइक सवार दो सगे भाइयों ने अगवा करने की कोशिश की. किशोरी बाजपुर रोड स्थित स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती है. सुबह 11 बजे छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली और सड़क पर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान परमानंदरपुर निवासी परवेज पुत्र यूनुस और उसका भाई शादाब बाइक पर आए और छात्रा पर आपत्तिजनक कमेंट किए. इसके बाद छेड़खानी करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मार दिया.

पढ़ें- रोडवेज वर्कशॉप हटाने के लिए सरकार ने भेजे 20 करोड़ रुपये, संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाइयों में से एक परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि शादाब फरार है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Intro:


Summary- काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र की कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा को बाइक सवार दो सगे भाइयों ने अगवा करने की कोशिश की। जिसके बाद छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर डाली जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो दोनों भाई वहां से भाग निकले। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए एक भाई को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी भाई अभी फरार है।


एंकर- काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र की कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा को बाइक सवार दो सगे भाइयों ने अगवा करने की कोशिश की। जिसके बाद छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर डाली जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो दोनों भाई वहां से भाग निकले। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए एक भाई को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी भाई अभी फरार है।

Body:वीओ- दरअसल आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी बाजपुर रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा-10 की छात्रा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों छात्रा की छमाही परीक्षा चल रही है। गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे छात्रा घर से स्कूल के लिये निकली और सड़क पर स्कूल बस का इंतजार करने लगी। इसी दौरान परमानंदरपुर निवासी परवेज पुत्र यूनुस और उसका भाई शादाब बाइक पर आये और छात्रा पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुये छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मार दिये। इतना ही नहीं, दोनों ने उसे जबरन बाइक पर बिठाकर अपहरण का प्रयास भी किया।छात्रा ने शोर मचाया तो पास ही मौजूद ब्रह्मपाल और कुछ अन्य ग्रामीण छात्रा को बचाने के लिये पहुंचे। यह देख आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में ब्रह्मपाल घायल हो गये। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे तो आरोपी छात्रा को छोड़ भाग निकले। ग्रामीणों ने छात्रा को सुरक्षित घर पहुंचाया। बाद में छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसके आधार पर पुलिस ने शादाब और परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शादाब फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी ने बताया कि सरेराह छात्रा के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में दो सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.