खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नानक सागर में दो लाशें दिखाई दी. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक और युवती के शव को बाहर निकाल गया. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटनास्थल पर नानकमत्ता पुलिस द्वारा शवों की तलाशी लेने पर उनकी जेब से मोबाइल मिला. जिसके बाद फोन कर रिश्तेदारों को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे मृतक किशन के जीजा रामविलास ने बताया कि लड़के का नाम किशन राम और लड़की का नाम राजकुमारी है. दोनों रामगंगा नगर, बरेली के निवासी है. दोनों तीन दिनों से घरों से गायब थे. मृतका राजकुमारी की बरेली में ही शादी हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पढ़ें: रामनगर में कोसी का कोप, 1993-2010 में दिखा था रौद्र रूप
वहीं, प्रतापपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत ने बताया कि नानक सागर किनारे टहलते हुए कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो शव दिखाई दे रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला गया. दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.