रुद्रपुर: उधमसिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बीते दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में हुई कार लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दोनों आरोपियों को पुलभट्टा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के मुताबिक 20-21 जून की रात को बरेली निवासी महेंद्र प्रताप सिंह अपने दोस्त को बागेश्वर छोड़कर वापस बरेली लौट रहा थे. तभी महेंद्र प्रताप उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में नगला के पास कार को सड़क किराने खड़ी करके आराम करने लगे. इस दौरान तीन बदमाशों ने तमंचे के बल कर उससे कार लूट ली और उसको बांध कर सड़क किनारे फेंक दिया.
पढ़ें- धार्मिक स्थल की स्थापना पर 2 पक्षों में बवाल, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल
एसएसपी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने रात में ही वारदात स्थल का निरीक्षण किया. आरोपी की धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अबरार खां उर्फ हैदर निवासी फरीदपुर बरेली उत्तरप्रदेश और अमजद निवासी शेरगढ़ बरेली को लूट की कार, दो तमंचे व 4 जिंदा कारतूस के साथ पुलभट्टा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जबकि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड अनिल कुमार राठौर निवासी सकरस थाना बहेड़ी जिला बरेली फरार हो गया. फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार कई जगहों पर दबिश दे रही है.
पुलिस ने बताया कि पहले बदमाश ट्रैवल एजेंसी की कार को लूटने की फिराक में थे. इसके लिए पहले वे किच्छा से हल्द्वानी मंडी के पास ट्रैवल एजेंसी के पास पहुंचे. ट्रैवल एजेंसी संचालक ने उनकी आईडी व फोन नम्बर ले लिया, जिस कारण वह कामयाब नहीं हो पाए. बाद में तीनों करीब 10 बजे नगला पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी नम्बर की कार को सड़क किनारे खड़े देखा तो उनकी नीयत डोल पड़ी और कार लूटने की योजना बनाई.
पढ़ें- धार्मिक स्थल की स्थापना पर 2 पक्षों में बवाल, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल
जेल में हुई थी तीनों की मुलाकात
कार लूट के तीनों बदमाशों की दोस्ती बरेली जेल में हुई थी. जमानत पर बाहर निकलने के बाद तीनों बदमाशों ने एक दूसरे से सम्पर्क किया और लूट की योजना बनाई. तीनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई थानों में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सिपाही के हाथ तीनों आरोपियों की फोटो और आधार कार्ड लगा था. तीनों आरोपी कार को लेकर किच्छा की ओर रवाना हुए थे.
इस दौरान रात्रि गश्त कर रहे कान्स्टेबल कुलदीप और गिरीश बिष्ट ने उक्त कार को रोक कर आरोपियों से पूछताछ भी की. इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उनका आधार कार्ड और फ़ोटो भी लिया गया. घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने आधार कार्ड में दर्ज पते पर भी दबिश दी थी.