ETV Bharat / state

रुद्रपुर: मेडिकल संचालक के घर चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार - Rudrapur stolen from medical operator

पुलिस ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है. साथ ही दोनों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.

Rudrapur Crime News
Rudrapur Crime News
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 2:28 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद 19-20 सितंबर को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

बता दें, नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो युवकों ने 19-20 सितंबर की रात में ट्रांजिट कैंप मेन बाजार स्थित मेडिकल संचालक के घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात व 30 हजार की नकदी में हाथ साफ किया था. बीती देर रात पुलिस ने मोदी मैदान के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया. आरोपियों से चोरी की गई ज्वेलरी सहित 6 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं.

रुद्रपुर में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार.

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने घटनास्थल के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जहां पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखाई दिए. करीब 45 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद कल देर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- रुद्रपुर में मां ने तकिए से घोंट दिया जिगर के टुकड़े का गला, फिर कर ली आत्महत्या

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम सिकंदर निवासी ग्राम रायपुर और वार्ड नंबर चार दिनेशपुर निवासी अजय बताया है. उन्होंने बताया कि वो स्मैक और नशीले इंजेक्शन के लिए चोरी करते थे. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दोनों युवकों से चोरी का माल बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद 19-20 सितंबर को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

बता दें, नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो युवकों ने 19-20 सितंबर की रात में ट्रांजिट कैंप मेन बाजार स्थित मेडिकल संचालक के घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात व 30 हजार की नकदी में हाथ साफ किया था. बीती देर रात पुलिस ने मोदी मैदान के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया. आरोपियों से चोरी की गई ज्वेलरी सहित 6 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं.

रुद्रपुर में चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार.

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने घटनास्थल के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जहां पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखाई दिए. करीब 45 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद कल देर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- रुद्रपुर में मां ने तकिए से घोंट दिया जिगर के टुकड़े का गला, फिर कर ली आत्महत्या

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम सिकंदर निवासी ग्राम रायपुर और वार्ड नंबर चार दिनेशपुर निवासी अजय बताया है. उन्होंने बताया कि वो स्मैक और नशीले इंजेक्शन के लिए चोरी करते थे. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दोनों युवकों से चोरी का माल बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.