ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में टायर फटने से बाइक सवार के ऊपर गिरा ट्रक, एक की मौत, दूसरे के दोनों पैर कटे - 14 tire truck

एनएच-74 में उपखनिज से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से बाइक सवार दो लोग चपेट में आ गए. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स के दोनों पैर कट गए. घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 10:39 PM IST

Updated : May 31, 2023, 10:49 PM IST

उधमसिंह नगर में टायर फटने से बाइक सवार के ऊपर गिरा ट्रक

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना के बरा चौकी क्षेत्र स्थित एनएच-74 पर बड़ा हादसा हो गया. यहां टायर फटने से 14 टायर वाला ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक शख्स की की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे बुजुर्ग के दोनों पैर कट गये. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रक की चपेट में आने से एक कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक को भी मामूली चोट आई हैं. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार चल रहा है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाने के बरा चौकी क्षेत्र स्थित एनएच-74 पर उप खनिज से लदा 14 टायरा ट्रक सड़क किनारे जा पलटा. जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गया. इतना ही नहीं, ट्रक के नीचे आने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक से उपखनिज निकाला गया जबकि क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर बाइक सवार युवक के शव को बाहर निकाला गया.

पुलिस के मुताबिक, ट्रक उपखनिज लेकर सितारगंज की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक बरा चौकी बाजार के पास पहुंचा, तभी ट्रक का टायर फट गया. इस कारण ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. बाइक सवार मृतक की पहचान विष्णु मजूमदार निवासी सलोनी थाना गहरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जबिक वैभव भारती उर्फ मंगली राम निवासी नथिया भैंसिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत के दोनों पैर कट गए. घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार के चालक को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद ट्रक चालक फरार है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में भाई ही निकला भाई का कातिल, जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट

कार गड्ढे में गिरीः मसूरी-देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास बुधवार को कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज बारिश और घना कोहरा होने के कारण कार यूके17D-4169 अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें सवार पुनीत सिंह पुत्र वाइआर सिंह निवासी बुद्धि विहार मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और नेहा पुत्री चंद्रप्रकाश देहरादून मामूली रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को कार से सकुशल बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक दोनों को मामूली चोटें आई हैं.

उधमसिंह नगर में टायर फटने से बाइक सवार के ऊपर गिरा ट्रक

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना के बरा चौकी क्षेत्र स्थित एनएच-74 पर बड़ा हादसा हो गया. यहां टायर फटने से 14 टायर वाला ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक शख्स की की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे बुजुर्ग के दोनों पैर कट गये. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रक की चपेट में आने से एक कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक को भी मामूली चोट आई हैं. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार चल रहा है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाने के बरा चौकी क्षेत्र स्थित एनएच-74 पर उप खनिज से लदा 14 टायरा ट्रक सड़क किनारे जा पलटा. जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गया. इतना ही नहीं, ट्रक के नीचे आने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक से उपखनिज निकाला गया जबकि क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर बाइक सवार युवक के शव को बाहर निकाला गया.

पुलिस के मुताबिक, ट्रक उपखनिज लेकर सितारगंज की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक बरा चौकी बाजार के पास पहुंचा, तभी ट्रक का टायर फट गया. इस कारण ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. बाइक सवार मृतक की पहचान विष्णु मजूमदार निवासी सलोनी थाना गहरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जबिक वैभव भारती उर्फ मंगली राम निवासी नथिया भैंसिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत के दोनों पैर कट गए. घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार के चालक को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद ट्रक चालक फरार है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में भाई ही निकला भाई का कातिल, जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट

कार गड्ढे में गिरीः मसूरी-देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास बुधवार को कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज बारिश और घना कोहरा होने के कारण कार यूके17D-4169 अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें सवार पुनीत सिंह पुत्र वाइआर सिंह निवासी बुद्धि विहार मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और नेहा पुत्री चंद्रप्रकाश देहरादून मामूली रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को कार से सकुशल बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक दोनों को मामूली चोटें आई हैं.

Last Updated : May 31, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.