ETV Bharat / state

Fire Incident: मक्का से लदे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान - रुद्रपुर रेलवे स्टेशन

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में बड़ा हादसा टल गया है. यहां मक्का से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक और परिचालक ने कूद जान बचाई. हालांकि, इसमें चालक मामूली रूप से झुलसा है. वहीं, आग लगने से ट्रक का अगला हिस्सा जल गया

maize truck fire in Kichha
किच्छा मक्का ट्रक में आग
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 6:26 PM IST

मक्का से लदे ट्रक में लगी आग

रुद्रपुरः किच्छा क्षेत्र में मक्का से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ट्रक से कूद गया. इस दौरान ट्रक चालक मामूली रूप से झुलस गया. आग लगने की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से वाहन के कागजात, मोबाइल समेत ट्रक का अगला हिस्सा जल कर खाक हो गया. वहीं, आग लगने से ट्रक में रखी मक्का की कुछ बोरियों को नुकसान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ट्रक रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से मक्का की बोरियां लाद कर किच्छा के दरऊ रोड स्थित भाटिया गोदाम पहुंचा था. जैसे ही ड्राइवर मोहन सिंह निवासी रायपुर टांडा लखीमपुर खीरी ने ट्रक बंद किया तो अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान चालक और परिचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई. जिसमें ट्रक चालक मामूली रूप से झुलस गया.

वहीं, आस पास के लोगों ने ट्रक में मामले की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग टीम ने करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद आग को बुझाया, लेकिन आग से ट्रक का अगला हिस्सा स्वाहा हो गया. जबकि, आग से मक्के को भी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित ट्रक मालिक ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. वहीं, अग्निशमन टीम आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Pithoragarh fraud case: पिथौरागढ़ में की 55 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी अब मुंबई से गिरफ्तार

मक्का से लदे ट्रक में लगी आग

रुद्रपुरः किच्छा क्षेत्र में मक्का से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ट्रक से कूद गया. इस दौरान ट्रक चालक मामूली रूप से झुलस गया. आग लगने की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से वाहन के कागजात, मोबाइल समेत ट्रक का अगला हिस्सा जल कर खाक हो गया. वहीं, आग लगने से ट्रक में रखी मक्का की कुछ बोरियों को नुकसान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ट्रक रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से मक्का की बोरियां लाद कर किच्छा के दरऊ रोड स्थित भाटिया गोदाम पहुंचा था. जैसे ही ड्राइवर मोहन सिंह निवासी रायपुर टांडा लखीमपुर खीरी ने ट्रक बंद किया तो अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान चालक और परिचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई. जिसमें ट्रक चालक मामूली रूप से झुलस गया.

वहीं, आस पास के लोगों ने ट्रक में मामले की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग टीम ने करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद आग को बुझाया, लेकिन आग से ट्रक का अगला हिस्सा स्वाहा हो गया. जबकि, आग से मक्के को भी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित ट्रक मालिक ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. वहीं, अग्निशमन टीम आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Pithoragarh fraud case: पिथौरागढ़ में की 55 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी अब मुंबई से गिरफ्तार

Last Updated : Jan 13, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.