ETV Bharat / state

Kashipur Road Accident: समधी को देखने अस्पताल जा रहे लोगों की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत, दो घायल - केवीआर हॉस्पिटल

काशीपुर शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी घायल हो गए. हादसे में हताहत तीनों एक ही परिवार के हैं, जिसमें मां की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 1:38 PM IST

काशीपुर: मुरादाबाद रोड पर केवीआर हॉस्पिटल के पास फ्लाईओवर के नीचे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार उसका पुत्र और पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया. वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के टांडा बादली के ग्राम फैजुलनगर की रहने वाली भागवती पत्नी ध्यान सिंह अपने पुत्र श्याम सिंह और पुत्रवधू के साथ उसके पिता को देखने के लिए काशीपुर के विनय सर्जिकल हॉस्पिटल जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे एक 10 टायर वाले ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी भगवती बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गई. हादसे में भगवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें-Children Drowned in Alaknanda: छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने लगाई नदी में छलांग, दोनों की तलाश जारी

दुर्घटना में महिला का पुत्र और पुत्रवधू घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को कुछ दूरी पर पीछा कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

बता दें कि हादसे में ट्रिपल राइडिंग का मामला सामने आया है, जबकि बाइक में दो ही लोग आवाजाही कर सकते हैं. जबकि यातायात नियमों के अनुसार दोनों को हेलमेट पहना अनिवार्य है. वहीं शहर में तेज रफ्तार से वाहन दौड़ रहे हैं, जो हादसे का सबब बने हुए हैं. समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ दिनों बाद वहीं फिर से देखने को मिलता है.

काशीपुर: मुरादाबाद रोड पर केवीआर हॉस्पिटल के पास फ्लाईओवर के नीचे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार उसका पुत्र और पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया. वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के टांडा बादली के ग्राम फैजुलनगर की रहने वाली भागवती पत्नी ध्यान सिंह अपने पुत्र श्याम सिंह और पुत्रवधू के साथ उसके पिता को देखने के लिए काशीपुर के विनय सर्जिकल हॉस्पिटल जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे एक 10 टायर वाले ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी भगवती बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गई. हादसे में भगवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें-Children Drowned in Alaknanda: छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने लगाई नदी में छलांग, दोनों की तलाश जारी

दुर्घटना में महिला का पुत्र और पुत्रवधू घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को कुछ दूरी पर पीछा कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

बता दें कि हादसे में ट्रिपल राइडिंग का मामला सामने आया है, जबकि बाइक में दो ही लोग आवाजाही कर सकते हैं. जबकि यातायात नियमों के अनुसार दोनों को हेलमेट पहना अनिवार्य है. वहीं शहर में तेज रफ्तार से वाहन दौड़ रहे हैं, जो हादसे का सबब बने हुए हैं. समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ दिनों बाद वहीं फिर से देखने को मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.