काशीपुरः किन्नरों की ओर से शुभ अवसरों पर लोगों के घर जाकर बधाई के नाम पर जबरन हजारों रुपए की मांग करने और न देने पर परेशान करने की समस्या को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई. काशीपुर में आयोजित कल्याण मंच ने किन्नरों के रवैये को लेकर विरोध प्रकट किया.
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के सभागार में आयोजित सभा में मौजूद तमाम लोगों ने एक स्वर में किन्नरों की ओर से परेशान करने की कड़े शब्दों में निंदा की. उनकी मांग थी कि किन्नरों को विभिन्न शुभ अवसरों पर दी जाने वाली धनराशि तय की जाए, ताकि उससे अधिक की राशि की वो मांग न कर सकें और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक बेवजह परेशान न हों. बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार और सुझाव भी दिए.
ये भी पढ़ेंः किन्नर को पत्नी बनाकर घर लाया बेटा, देखते ही बेहोश हुई मां
सर्व समाज की बैठक में इस समस्या के समाधान के लिए 25 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई. जिसके अध्यक्ष अशोक पैगिया होंगे. ये कमेटी शहर में किन्नरों की ओर से बधाई के नाम पर लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करेगी. तैयार प्रस्तावों को लेकर काशीपुर नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग करेगी.